19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shobitha Shivanna: कौन थीं शोभिता शिवन्ना, जिसने फांसी लगाकर दी जान, ‘इंतेहा हो गई इंतजार की’ गाने का किया आखिरी पोस्ट

कन्नड़ सिनेमा और टीवी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. पुलिस के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

Shobitha Shivanna: साउथ सिनेमा से एक शॉकिंग खबर सामने आई. कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना अपने हैदराबाद वाले घर में मृत पाई गई. कहा जा रहा है कि 30 वर्षीय एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. हालांकि इसके पीछ की वजह के बारे में पता नहीं चला है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. इस बीत शोभिता के बारे में लोग जानना चाहते हैं, तो आपको बताते हैं उनके बारे में. साथ ही शोभिता का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

कौन थीं कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना?

शोभिता शिवन्ना का जन्म बैंगलोर में हुआ था. एक्ट्रेस ने बैंगलोर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री ली थी. एक्ट्रेस ने साल 2015 में कन्नड़ फिल्म “रंगी तरंगा” से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने यू टर्न, के.जी.एफ: चैप्टर 1- 2, एराडोंडला मूरू’, जैकपॉट जैसी मूवीज में काम किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘गलीपाटा’, ‘मंगला गौरी’, ‘कोगिले’, ‘कृष्णा रुक्मिणी’ और ‘अम्मावरु’ जैसे टीवी शोज में काम किया था.

शोभिता शिवन्ना का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

शोभिता शिवन्ना के इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी पोस्ट 16 नवंबर को था. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह निर्वाण स्टूडियो में दिखी थी. वीडियो में एक सिंगर ‘इंतेहा हो गई इंतजार की’ सॉन्ग गाता दिख रहा है. वह सिंगर गिटार प्ले कर ये सॉन्ग गा रहा था. ये पोस्ट उनका 2 हफ्ते पुराना है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 19.8K फॉलोअर्स है. एक्ट्रेस ने 232 पोस्ट किए थे.

Also Read- Shobhitha Shivanna: कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना की संदेहास्पद मौत, अपार्टमेंट में पाई गईं मृत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें