21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या, मनेर में पत्नी तो मधेपुरा में पति को मौत के घाट उतारा

Bihar News: बिहार में अवैध संबंध का विरोध करने पर कहीं पति तो कहीं पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया. मधेपुरा और मनेर की घटना सामने आयी है. जानिए पूरा मामला...

Bihar News: बिहार में दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक पुरुष की मौत का मामला सामने आया है. दोनों ही घटना अवैध संबंध में हत्या को लेकर चर्चे में है. एक घटना पटना के मनेर की है जहां अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमिका के साथ मिलकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. जबकि दूसरी घटना मधेपुरा के आलमनगर की है जहां पत्नी को मायके से विदा कराने गए युवक की हत्या कर दी गयी. पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या का आरोप परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर लगाया है.

मनेर में प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की कर दी हत्या

पटना के मनेर में रविवार को लोदीपुर-गोपालपुर गांव में एक महिला की हत्या कर दी गयी. अपने पति के अवैध संबंध का विरोध की कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि प्रेमिका फरार है.

ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया में दो सड़क हादसों में 6 युवकों की मौत, रात में बीच सड़क पर दिखा काल का तांडव

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, नौबतपुर थाना क्षेत्र के करंजा निवासी सूर्यदेव मिस्त्री कर बेटी सरिता की हत्या हुई है. जिसकी शादी करीब डेढ साल पहले मनेर के विमलेश कुमार के साथ हुई थी. मृतका के भाई ने बताया कि उसके बहनोई का प्रेम प्रसंग शादी से पहले ही एक पड़ोस की महिला से था. इसे लेकर वह मेरी बहन को हमेसा प्रताड़ित करता था. बीती रात को बहनोई और उसकी प्रेमिका ने मिलकर मेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया. हमें सुबह इसकी सूचना मिली तो पुलिस को बताया.

मधेपुरा में पति को विदाई के नाम पर बुलाया, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

इधर दूसरी घटना मधेपुरा की है जहां आलमनगर थाना क्षेत्र की इटहरी पंचायत अंतर्गत नाथनगर वार्ड दो निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र 30 वर्षीय राजा पासवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. थाना में दिये आवेदन में मृतक के पिता इटहरी पंचायत के पूर्व सरपंच प्रमोद पासवान ने बताया कि उनके बेटे की शादी लदमा के राजेंद्र पासवान की बेटी से हुई थी. लड़की का स्थानीय पीकेश कुमार पासवान से प्रेम प्रसंग था. मेरे बेटे ने इसका विरोध शुरू किया जो उसे भारी पड़ गया.

मृतक के पिता ने बतायी पूरी घटना…

मृतक के पिता ने कहा कि मेरी बहू मायके में थी और फोन करके अपने पति को बुलाया. उसे कहा कि 40 हजार रुपए लेकर आए. वो विदा होकर ससुराल जाएगी. मेरा बेटा 40 हजार व अपनी पत्नी व बाल बच्चों के लिए नया कपड़ा और संदेश सब लेकर लदमा अपने ससुराल गया. लेकिन कल या परसों विदाई कराने की बात करके उसे रोक लिया गया.

अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या का आरोप

मृतक के पिता ने बताया कि ससुराल में ही अपनी पत्नी को पीकेश कुमार पासवान के साथ आपत्तिजनक हालत में मेरे बेटे ने देख लिया. विरोध करने पर मारपीट भी सबने उसके साथ 30 नवंबर को की. मेरे बेटे ने पूरी घटना की जानकारी मुझे फोन से दी थी. मैंने बेटे को समझा बुझाकर कहा था कि बहू को विदा कराकर ले आए. अचानक रविवार को सुबह पांच बजे मोबाइल से जानकारी मिली कि मेरे पुत्र राजा पासवान की हत्या हो गयी है. उन्होंने कहा कि जब मैं लदमा गया तो मेरे पुत्र के गले में रस्सी के फंदे का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा था, जो काला पड़ गया था.उसकी हत्या कर दी गयी है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा हत्या को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. केस दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें