Baby Names: जब घर पर जुड़वा बच्चों का जन्म होता है तो ऐसे में पूरे परिवार की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. दोगुना खुशी के साथ ही जिम्मेदारियां भी दो गुनी हो जाती है. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है एक नाम का चुनाव करने की. इन बच्चों के लिए एक सही नाम का चुनाव करना इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि आप जिस भी नाम का चुनाव इनके लिए करते है उसी नाम से इन इन दोनों को पहचाना जाता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है. आज हम आपके दोनों ही बच्चों के लिए मिलते-जुलते नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
जुड़वा बेटों के लिए नाम
- नयन और नक्ष: इन नामों का अर्थ होता है आंख की विशेस्ताएं.
- आहान और अयांश: इन नामों का अर्थ होता है रोशनी की पहली किरण.
- अनादि और अनंत: इन नामों का अर्थ होता है आदि और अनंत.
- रूद्र और नील: इन नामों का अर्थ होता है भगवान शिव.
- ईशान और रिहान: पहला नाम भगवान शिव का है जबकि दूसरा नाम भगवान विष्णु का.
Also Read: Baby Names: महादेव से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ मनमोहक नाम, यहां जानें अर्थ
Also Read: Baby Names: आपकी प्यारी से बेटी के लिए ये हैं सबसे खूबसूरत और यूनिक नाम, साथ ही जानें अर्थ
जुड़वा बेटियों के लिए नाम
- अनाया और अमेया: इन नामों का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी.
- आयत और इनाया: इन नामों का अर्थ होता है ईश्वर का तोहफा.
- सोहा और सारा: इन नामों का अर्थ होता है राजकुमारी.
- अलोही और नूर: इन नामों का अर्थ होता है चमकदार रोशनी.
- वेदा और वाणी: इन नामों का अर्थ होता है ज्ञान और स्वर.
जुड़वा बेटे-बेटी के लिए नाम
- अहान और रैना: इन नामों का अर्थ होता है सुबह और रात.
- ध्रुव और तारा: इन नामों का अर्थ होता है स्थिर दिखने वाला तारा.
- इशांक और ईशान: इन नामों का अर्थ होता है भगवान शिव और देवी दुर्गा.
- इहान और इयला: इन नामों का अर्थ होता है पूर्णिमा और चांदनी.
- रिसे और रायसा: इन नामों का अर्थ होता है गुलाब.
Also Read: Baby Names: आपके घर के चिराग पर खूब जचेंगे ये शानदार नाम, सुनने वाले भी होंगे मंत्रमुग्ध