Bihar News: पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित गोरखनाथ लेन के पास बाइक में धक्का मारकर भाग रही कार में आग लग गयी. बीच सड़क पर अचानक गाड़ी में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. इस बीच कार में सवार लोग भी जैसे-तैसे निकल कर भाग गये. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय करीब पांच लोग कार में सवार थे.
गुजरात नंबर की थी गाड़ी
गाड़ी गुजरात नंबर जीए 07-एच-8741 की है. चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी पास के चौराहे पर एक बाइक सवार से टच कर गयी थी. इसके बाद दोनों में (बाइक सवार और कार सवार) बीच सड़क पर कहासुनी हो गयी. जिसके बाद चालक ने कार लेकर गोरखनाथ लेन की तरफ भागने की कोशिश की.
गाड़ी बैक हुई, फिर से दो-तीन लोगों को मामूली धक्का लग गया. इसके बाद लोगों ने कार पर पथराव कर दिया. गाड़ी काफी स्पीड से गोरखनाथ लेन से निकल रही थी. गली के भीतर दीवार से टकराई. इसी दौरान कार में आग लग गयी.
Also Read: पटना में अपराधियों का तांडव, घर के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, साले से हुआ था विवाद…
आग लगने के बाद कार सवार घटनास्थल से फरार
आग लगने के बाद कार सवार घटनास्थल से गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल गयी थी. अंदर रखे सामान भी जल गये. अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तीन गाड़ी मौके पर भेजी गयी. समय रहते आग बुझा लिया गया. गाड़ी का ऑनर कौन है, यह जांच करायी जायेगी.