21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suryakumar Yadav: बहन की शादी पर भावुक हुए सूर्यकुमार, पोस्ट कर कही यह बात

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बहल दीनल यादव ने सात फेरे लिए. इस अवसर कप्तान सूर्य ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट कर अपने दिल की बात रखी है.

Suryakumar Yadav: इंडियन टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव की बहन दीनल यादव इंजीनियर कृष्ण मोहन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. इस अवसर पर कप्तान सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए अपने दिल की बात भी रखी. सूर्या ने नवदंपती को ढेर सारा प्यार देते हुए जीवन भर प्रेम और खुशियों की शुभकामना दी.

सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर रखी दिल की बात

सूर्यकुमार ने लिखा,“ तुम्हें अपने जीवन के इस खूबसूरत नए अध्याय में कदम रखते देखना मेरे लिए सबसे भावुक क्षणों में से एक है. हमारी बचपन की कभी न खत्म होने वाली यादों से लेकर तुमको सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक. इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है कि मैं कितना गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूं. तुम हमेशा हम सभी के लिए खुशी और प्यार का स्रोत रही हो. हम सब तुमको एक सफर पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.”

द. अफ्रीका सीरीज के बाद लिया था ब्रेक

अभी बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं. बहन के वैवाहिक समारोह के लिए सूर्यकुमार यादव ने दो हफ्ते का ब्रेक लिया था. उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ को पहले ही अवगत करा दिया था. अब वह मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले मैच से वापसी करेंगे. इस मैच में सूर्या के कप्तानी संभालने की उम्मीद काफी कम है और श्रेयस अय्यर कप्तान बने रहेंगे. 

टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया. उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को उसके देश में, बांग्लादेश को भारत में और अभी पिछले महीने ही द. अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर टी20 में अपना परचम बुलंद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें