Indian Railways: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फेंगल कई राज्यों में तबाही मचा रहा है, तो कुछ राज्यों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से चक्रवाती तूफान फेंगल से प्रभावित राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ रोड और रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. इस तूफान से भारतीय रेलवे को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में, फेंगल तूफान से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है.
इन राज्यों में भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है. केरल-तमिलनाडु में भू-स्खलन की भी खबर है. चक्रवाती तूफान की वजह से दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना भी दी गई है.
रद्द की गई ट्रेन
- ट्रेन संख्या 20627: चेन्नई एग्मोर – नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस. यह 02 दिसंबर 2024 को 05:00 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी. इसे रद्द कर दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 22671: चेन्नई एग्मोर – मदुरै वंदे तेजस एक्सप्रेस. यह 02 दिसंबर 2024 को 06:00 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी. इसे रद्द कर दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 06025: चेन्नई एग्मोर – पुडुचेरी मेमू. यह 02 दिसंबर 2024 को 06:35 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी. इसे रद्द कर दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 22675: चेन्नई एग्मोर – तिरुचिरापल्ली, चोलन एक्सप्रेस. यह 02 दिसंबर 2024 को 07:45 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी. इसे रद्द कर दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 06028: विल्लुपुरम – तांबरम मेमू पैसेंजर. यह 02 दिसंबर 2024 को 05:20 बजे विल्लुपुरम से रवाना होने वाली थी. इसे रद्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: GST: नवंबर में सरकारी खजाने में जमकर बरसा जीएसटी का पैसा, कलेक्शन अमाउंट 1.82 लाख करोड़ के पार
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
- ट्रेन संख्या 16866: तंजावुर-चेन्नई एग्मोर उझावन एक्सप्रेस. यह 01 दिसंबर 2024 को 21:55 बजे तंजावुर से रवाना हुई. उसे मेलमारुवत्तूर, चेंगलपट्टू, तांबरम और माम्बलम में स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
- ट्रेन संख्या 16180: मन्नारगुडी – चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस. यह 01 दिसंबर 2024 को 22:35 बजे मैंगलोर से रवाना हुई. उसे चेंगलपट्टू, तांबरम और माम्बलम में स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
- ट्रेन नंबर 16176: कराईकल – तांबरम एक्सप्रेस. यह 01 दिसंबर 2024 को 21:20 बजे कराईका से रवाना हुई. उसे चेंगलपट्टू में स्किपिंग स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है1
- ट्रेन नंबर 20682: सेनगोट्टई तांबरम, सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस. यह 01 दिसंबर 2024 को 16:50 बजे सेनगोट्टई से रवाना हुई. उसे चेंगलपट्टू में स्किपिंग स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: बाउंसर पर किसी तरह संभले यशस्वी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज घूरता रह गया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.