Bihar News: बिहार के लखीसराय में सरकारी स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक संजय कुमार पर छात्राओं के साथ गंदी हरकत का आरोप लगाया गया है. यह घटना नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है.
विद्यालय में घुसकर कुछ लोगों ने प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.
विद्यालय में घुसे और प्रधानाध्यापक पर ताबड़तोड़ थप्पड़ चलाने लगे
वीडियो में ऐसा देखा जा रहा है कि आरोप लगाने वाले लोग कक्षा में घुसते ही प्रधानाध्यापक पर ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगते हैं. ऐसा आरोप है कि छात्राओं ने अपनी शिकायत परिजनों से की थी. जिसके बाद वे विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
Also Read: बिहार के इस SP ने बनाया रिकॉर्ड, नए कानून के तहत देश में सबसे पहले सजा दिलाने वाले बनें
जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने घटना की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी. विद्यालय प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों का इस मामले पर रिएक्शन नहीं आया है. पुलिस इस घटना की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.