AFCAT 01/2025 : भारतीय वायु सेना युवाओं को बतौर ऑफिसर करियर बनाने का बेहतरीन मौका दे रही है. वायु सेना में शामिल होने के लिए बेहद अहम मानी जानेवाली परीक्षा एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट) 01/2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एफकैट 01/2025 के माध्यम से जनवरी 2026 में शुरू होनेवाले पाठ्यक्रमों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत फ्लाइंग ब्रांच एवं ग्राउंड ड्यूटी ( टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच में भर्ती की जायेगी. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (फ्लाइंग ब्रांच के लिए) के लिए भी आवेदन मांगे गये हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार कुल 336 पदों पर भर्ती की जायेगी.
आप दे सकते हैं यह परीक्षा
फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल की स्नातक डिग्री या बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होना चाहिए.साथ ही उम्मीदवार को बारहवीं स्तर पर फिजिक्स और मैथ्स में से प्रत्येक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए. एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) (एई(एल)) में ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) पद के लिए आवेदकों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातक/पोस्ट डिग्री एवं बारहवीं स्तर पर भौतिकी और गणित में प्रत्येक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए. ब्रांच के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा भी है अहम
फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 को 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2002 से 1 जनवरी, 2006 के बीच हुआ हो. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) पदों के लिए आवेदक की आयु 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2000 से 1 जनवरी, 2006 के बीच का हुआ हो. इसके अतिरिक्त पाठ्यक्रम की शुरुआत में आवेदकों को अविवाहित होना आवश्यक है और प्रशिक्षण के दौरान विवाह सख्त वर्जित है. यह स्थिति पूरे प्रशिक्षण अवधि के दौरान फोकस और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देती है.
इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : इंटरनेशनल बिजनेस व बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए करने का मौका
ऐसे करें आवेदन
एयरफोर्स की वेबसाइ https://afcat.cdac.in/AFCAT पर जाएं और रजिस्ट्रशेन फॉर एफकैट 01/2025 के साथ दिये गये क्लिक हियर के लिंक पर क्लिक करें. आपके सामने साइन इन का विंडो खुलेगा. एफकैट 01/2025 के साथ दिये गये रजिस्टर्ड हियर पर साइन अप करें और सावधानी पूर्वक अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरे और आगे की प्रक्रिया पूरी करें. विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गयी है, ताकि वे आखिरी मिनट में आवेदन करने वालों की भीड़ से बच सकें.
अंतिम तिथि : आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है.
आवेदन शुल्क : इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई के जरिये कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://afcat.cdac.in/AFCAT/assets/images/news/AFCAT_01_2025/Advertisement_AFCAT_01-2025.pdf