Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरा के डुमरिया शाहपुर इलाके से आरोपी को पकड़ा है. आरोपी की पहचान राम बाबू राय के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ पूर्णिया ले गई है. हालांकि आरोपी ने पप्पू यादव को धमकी क्यों दी थी, इस बात की पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है.
व्हाट्सएप पर वीडियो भेज कर दी थी धमकी
दरअसल, राम बाबू राय ने पप्पू यादव के पीए को व्हाट्सएप पर 13 सेकंड का एक वीडियो भेजा था. युवक ने उन्हें धमकाते हुए कहा था, ‘लॉरेंस गैंग की बिहार टीम ने सांसद पप्पू यादव की हत्या का प्लान बनाया है. हम पांच दिन में उन्हें मारने वाले हैं. हम पटना पहुंच चुके हैं. पप्पू यादव से कहो कि लॉरेंस भाई से माफी मांगें, वरना हम उन्हें मारे बिना चैन से नहीं बैठेंगे.’
धमकी में पप्पू यादव को दी थी 24 घंटे की डेडलाइन
इससे पहले शुक्रवार रात को पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर धमाके का वीडियो भेजकर 24 घंटे की डेडलाइन दी गई थी. इस वीडियो के साथ लिखा था, ‘ तेरे पास पास आखिरी 24 घंटे हैं, हमारी तैयारी पूरी है, हमारे साथी तेरे पास पहुंच चुके हैं, हम तुम्हें मार देंगे. इन्जॉय योर लास्ट डे.’
आरा से गिरफ्तार हुआ आरोपी
धमकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरा में छापेमारी कर आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्णिया पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी, उसके बाद ही मामले में और जानकारी मिल सकेगी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि आरोपी किसी और अपराध में तो शामिल नहीं है.
Also Read : Samastipur News: समस्तीपुर में कुत्तों का आतंक, दरवाजे पर बैठी महिलाओं का मुंह नोंचा
Also Read : Bihar के 5 लाख शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, हाजिरी लगाने के दौरान देने होंगे ये सबूत