18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Purnia Expressway की लंबाई 32 किमी बढ़ी, दर्जनों पुल बनाने की तैयारी शुरू, कई जिलों को होगा फायदा

Patna Purnia Expressway: बिहार में बन रहे पटना-पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट में बदलाव किया गया है. इसकी लंबाई 32 किमी बढ़ा दी गई है. इससे एक्सप्रेस-वे के बनने से कई जिलों को फायदा होगा.

Patna Purnia Expressway: पटना-पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की लंबाई पहले 250 किलोमीटर तय की गई थी जिसे बढ़ाकर 282 किलोमीटर कर दिया गया है. इस एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट में बदलाव किया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के मुताबिक पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे में 17 बड़े पुल और 11 रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) होंगे. यह एक्सप्रेस-वे पटना के दिघवारा से शुरु होगा और पूर्णिया के डगरवा में खत्म होगा.

Patna Purnia Expressway News 1
Patna purnia expressway news

किन शहरों को होगा फायदा

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे  सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा से होकर गुजरेगा. अधिकारी फिलहाल उन गांवों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं जहां-जहां से एक्सप्रेस-वे गुजरेगा. जल्द इसकी लिस्ट जारी की जाएगी. केंद्री सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को बनवाया जा रहा है. इसके प्रोजेक्ट के लिए 12600 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं. एनएचएआई की देखरेख में इसका निर्माण होगा.

Patna Purnia Expressway Pic
Patna purnia expressway की लंबाई 32 किमी बढ़ी, दर्जनों पुल बनाने की तैयारी शुरू, कई जिलों को होगा फायदा 3

पटना से पूर्णिया तक का सफर तीन घंटे में होगा पूरा

यह एक्सप्रेस-वे बिहार की सूरत बदल देगा. इसके बनने से कई जिलों की जनता के जीवन में बदलाव आएगा. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से 300 किलोमीटर की दूरी महज 3 घंटे में तय हो जाएगी. अब इस दूरी को तय करने में 7 से 8 घंटा लग जाता है. यह एक्सप्रेस-वे  पटना से समस्तीपुर में प्रवेश करेगी और दलसिंहसराय, रोसड़ा, सिमरी बख्तियारपुर, उदाकिशुनगंज होते हुए पूर्णिया तक पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar के 5 लाख शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, हाजिरी लगाने के दौरान देने होंगे ये सबूत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें