JMM MLA Convoy Accident News: गढ़वा जिले से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) एक नवनिर्वाचित विधायक की गाड़ियों का काफिला आपस में टकरा गया. इसमें 3 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. दुर्घटना भवनाथपुर-श्रीबंशीधरनगर मुख्य पथ पर वन डिपो के पास हुई. विधायक अनंत प्रताप देव एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ पूजा-पाठ करने के लिए केतार मंदिर जा रहे थे. गनीमत यह रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई.
अनुमंडल अध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
क्षतिग्रस्त गाड़ियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के श्रीबंशीधरनगर अनुमंडल अध्यक्ष ग्यासुद्दीन अंसारी की स्कॉर्पियो (JH03 AN 3525), श्रीबंशीधरनगर प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह उर्फ बंटू सिंह की कार (JH 01EN 5249), यदपुरा निवासी रामनाथ राम की कार (JH01 EN 7531) और 3 अन्य गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं.
एक दर्जन से अधिक कार के काफिले के साथ मंदिर जा रहे थे MLA
श्रीबंशीधरनगर प्रखंड के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विधायक अनंत प्रताप देव के काफिले में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां चल रहीं थीं. सभी लोग विधायक के साथ केतार मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. भवनाथपुर वन डिपो के पास भवनाथपुर की तरफ से काफिले में शामिल होने के लिए एक कार आ रही थी.
ड्राइवर के अचानक लगाया ब्रेक लगाने की वजह से हुआ हादसा
उन्होंने कहा कि काफिले में उस कार के शामिल होने के दौरान ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे एक के बाद एक 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. विधायक समेत अन्य लोग अपनी-अपनी कार से बाहर निकले. सभी ने राहत की सांस ली, जब देखा कि सिर्फ वाहनों को नुकसान हुआ है. उसमें सवार सभी लोग सकुशल हैं.
Also Read
बिहार के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक