Big Accident: सोनपुर मेला देखकर छपरा लौट रहे 2 लोगों की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. सोमवार को दरियापुर-परसा मुख्य मार्ग स्थित मंचितवा ब्रिज के पास जब एक ट्रक ने कार को ओवरटेक किया इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मृतक की पहचान फिजा खातून के रूप में हुई है जो यूपी के आगरा की रहने वाली थी. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान समस्तीपुर निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है.
सोनपुर मेला देखकर छपरा लौट रहे थे
मृतक संजीव कुमार के भाई मिथुन कुमार ने बताया कि हमलोग सोनपुर मेला देखकर वापस छपरा लौट रहे थे. लेकिन रास्ते में ट्रक ने ओवरटेक करते हुए कार में पीछे से टक्कर मार दी. फिजा खातून आगरा की रहने वाली थी, उन्हें छपरा से दिल्ली के लिए बस पकड़ना था. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का इलाज निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि पांचों लोग फिजा को सोनपुर मेला घुमाने लेकर आए थे. यहीं से लौटते वक्त कार का एक्सीडेंट हो गया.
पुलिस ने क्या बताया
सड़क हादसे को लेकर दरियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनपुर से लौटते वक्त एक कार बेकाबू होकर पुल के नीचे गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar के 5 लाख शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, हाजिरी लगाने के दौरान देने होंगे ये सबूत