Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मास कॉप एक्शन ड्रामा सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज का एक महीना पूरा कर लिया है. रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. आइये जानते हैं इसने अबतक वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
सिंघम अगेन वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसकी टक्कर कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 3 के साथ हुई. थ्रीक्वल ने रिलीज के 1 महीने के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 364 करोड़ रुपये की कमाई की. मसाला एंटरटेनर ने भारतीय बाजारों से 285.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
सिंघम अगेन की कमाई
- Singham Again Box Office Collection 1 Month- 285.65 करोड़
- Singham Again Worldwide Box Office Collection 1 Month- 363.65 करोड़
सेमी हिट बनकर उभरी सिंघम अगेन
सिंघम अगेन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अपने आखिरी पड़ाव पर है. एक्शन-ड्रामा जल्द ही पुष्पा 2 के आने से पहले अपने शोज को खत्म कर लेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्डवाइड मूवी 366 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है. एक्शन ड्रामा ने जैसा परफॉर्म किया, उससे ये बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट बनकर उभरी.
Also Report- Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, रविवार की छुट्टी का किसे मिला फायदा, जानें कमाई