रांची (वरीय संवाददाता). एनएसयूआइ द्वारा हम बदलेंगे अभियान की सोमवार से शुरुआत की गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत डोरंडा कॉलेज में एनएसयूआइ साथियों के साथ हम बदलेंगे अभियान के तहत बीकम कैंपस अंबसेडर कार्यक्रम का पोस्टर लांच किया गया. इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी शाश्वत शेखर एवं राष्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदना ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के हर विवि के भीतर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के अंदर लीडरशिप क्षमता को बढ़ावा देना है. इसके तहत प्रत्येक कैंपस में एक अंबसेडर नियुक्त किया जायेगा, जो युवाओं को एनएसयूआइ से जुड़ने एवं संगठन को सशक्त बनाने का कार्य करेगा. इस अवसर पर नसीम हुसैन, संकेत सुमन, मुसर्रफ हुसैन, सैयद इकबाल अख्तर, हुसैन अंसारी, अंकिता, अमान अली, गुलाम सरवर, तालिब हुसैन, साहिल सिद्दीकी, सरफराज अहमद, गुलशन सिंह, अनिकेत टोप्पो, प्रिंस राज, अब्दुल रबनवाज़, अरुण दास आदि उपस्थित थे. इधर अभियान के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को इसके बारे में जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है