ग्वालपाड़ा . हत्याकांड में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या 148/24 के अप्राथमिक अभियुक्त अनिल कुमार भारती को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच अगस्त 2024 को फुलवरिया निवासी विनोद कुमार की हत्या स्कूल जाने के क्रम में कर दी गयी थी, जिसके बाबत थाना कांड संख्या 148/24दर्ज की गयी थी. इस घटना में संलिप्त फुलवरिया निवासी अनिल कुमार भारती को रविवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है