पाकुड़. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने कुसमा फाटक के समीप रेलवे ट्रैक के पास से 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पुलिस आशंका जता रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. शव को पुलिस ने कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि कुसमा फाटक के रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव को देखकर प्रतीत होता है कि ट्रेन की चपेट में आने से इसकी मौत हुई होगी. मामले की जांच की जा रही है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर 72 घंटे रखा जायेगा. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है