लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा रविवार की शाम से सोमवार तक शराब तस्करी एवं शराबियों के खिलाफ विभिन्न जगहों पर की गयी छापामारी के दौरान एक महिला समेत दो शराब तस्कर पकड़े गये हैं. जबकि तीन शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार चानन थाना क्षेत्र के मलियाटांड़ से स्वर्गीय बाल सुंदर बिंद के पत्नी फूजो देवी को सात लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब एवं मानपुर वार्ड सात से स्वर्गीय भरत मांझी के पुत्र सूरज मांझी को दस लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि कवैया थाना क्षेत्र के पचना मोड़ से किऊल वस्ती गोसाई टोला के सत्यजीत कुमार के पुत्र अमन कुमार को दूसरी बार, टाउन थाना क्षेत्र के जोगमेला निवासी अवधेश शर्मा के पुत्र धीरज कुमार एवं अमहरा थाना क्षेत्र के कछियाना निवासी स्व रामदेव रजक के पुत्र राजीव कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को मेदनीचौकी पुलिस गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर खावा चंद्रटोला निवासी स्व विशुनदेव महतो के पुत्र फंटूश कुमार को शराब तस्करी में गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके पास से चार लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इसे लेकर मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 268/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.शराब के नशे में हंगामा करते युवक धराया, भेजा जेल
मेदनीचौकी. सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघरा से शराब के नशे में एक पियक्कड़ को पकड़ा गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि देवघरा निवासी बैद्यनाथ दास के पुत्र उदय दास को शराब पीकर हंगामा करते पकड़ा गया. फिर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया, जहां चिकित्सक ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है