18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब रथ से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 98 बोतल विदेशी शराब बरामद

गरीब रथ से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 98 बोतल विदेशी शराब बरामद

सहरसा. आरपीएफ व जिला उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान सहरसा जंक्शन पर गरीब रथ से उतरते शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जिससे 750 एमएल का कुल 98 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. बताया जा रहा है कि शराब बेचने के लिए लाई गयी थी. शराब की कुल कीमत 80 हजार से अधिक बतायी जा रही है. आरपीएफ ने शराब बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग की टीम को सौंप दिया. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने दोनों तस्कर को भी उत्पाद विभाग टीम को सौंपा. आरपीएफ ने जानकारी देते बताया कि रविवार शाम 3:45 बजे अमृतसर सहरसा 12204 गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. इससे पूर्व गुप्त सूचना मिली थी कि गरीब रथ से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद उत्पादक अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर अपनी टीम के साथ सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. वहीं आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा सहायक सब इंस्पेक्टर रणविजय बहादुर शर्मा, आरक्षी संतोष कुमार सहित अन्य टीम ट्रेन आने से पहले ही प्लेटफार्म नंबर एक पर अलर्ट थी एवं चारों तरफ निगरानी की जा रही थी. जब गरीब रथ एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन पहुंची तो दो व्यक्ति आठ पिट्ठू बैग एवं एक झोला के साथ प्लेटफार्म पर उतरा. दोनों संदिग्ध अवस्था में दिखा. जब टीम आगे बढ़ी तो दोनों व्यक्ति सामान छोड़कर भागने लगे. उत्पाद विभाग की टीम एवं आरपीएफ टीम ने दौड़कर दोनों व्यक्ति को पकड़ा. दोनों व्यक्ति ने पहले शराब की बात से इनकार किया. जब बैग की तलाशी ली गयी तो आठ बैग एवं एक झोला से करीब 98 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. दोनों आरोपी की पहचान 20 वर्षीय आशीष कुमार पिता राजेश कुमार वार्ड नंबर 10 हवेली खड़गपुर मुंगेर निवासी के रूप में हुई है. वहीं दूसरा आरोपी 19 वर्षीय सुंदर कुमार पिता मनोज कुमार वार्ड नंबर 36 बटराहा के रूप में हुई है. आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए शराब सहित दोनों तस्कर को उत्पाद विभाग को सुरक्षित सौंप दिया. बताया जा रहा है कि यह शराब बेचने के लिए सहरसा लाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें