Bihar News: बिहार के पूर्णिया से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पर एक सिरफिरे देवर ने अपनी पांच माह की गर्भवती भाभी की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान मरंगा थाना के लाइन बस्ती निवासी केशव कुमार मंडल की 25 वर्षीया पत्नी रीमा देवी के रूप में हुई है. आरोपी देवर ने अपना गुनाह स्वीकर कर लिया है. घटना मरंगा थाना इलाके की है.
देवर ने प्रेग्नेंट भाभी की कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतका के पति गैस एजेंसी प्लांट पर ड्यूटी करने के लिए गया हुआ था, जबकि एक सबसे छोटा देवर कॉलेज गया था. जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त आरोपी देवर सूरज मंडल के अलावा घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं थे. मृतका अपनी सास के साथ घर पर थी. इसी दौरान अचानक उसके कमरे से चीखने की आवाज आई. कमरे के अंदर जब परिवार वाले गए तो रीमा देवी खून में सनी हुई पायी गयी. इसी दौरान कमरे से देवर सूरज निकलकर भाग गया. कमरे में खून से सना हुआ चाकू भी था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी ने मृतका के गला, पेट और जांघ में कई बार चाकू मारा था, जिससे काफी खून बह गया.
Also Read: Bihar News: भागलपुर में युवक की गला दबाकर हत्या, आम के बगीचे से पुलिस ने शव किया बरामद
देवर को शक था कि भाभी उसकी करवा देगी हत्या
गिरफ्तार देवर ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल लिया है. पुलिस की पूछताछ में देवर ने बताया कि भाभी उसे खाने में जहर देकर मारने की फिराक में थी. मृतका ने उसके भाई को फंसाकर उससे शादी की थी, जिससे उसे एक बच्ची हुई थी, जिसकी उसने हत्या कर दी थी. वहीं मृतका के पति केशव मंडल ने पुलिस को बताया कि रीमा पहली बार प्रेग्नेंट थी. 12 जून 2023 को अररिया के ओमनगर की रहने वाली रीमा के साथ शादी हुई थी. वह पांच माह की गर्भवती थी. भाई के इरादों की उसे जरा भी भनक नहीं थी क्योंकि शादी के बाद से सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. सोमवार को वह ड्यूटी पर चला गया और पत्नी घर में मां के साथ थी. मंझले भाई ने पत्नी को चाकू गोदकर बेरहमी से मार दिया.