संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े शिक्षकों के पद पर तीन शिक्षकों ने योगदान दिया. बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने बांग्ला विषय में पटना विश्वविद्यालय के लिए तीन शिक्षकों चंदन बारिक, रिया चटर्जी ओर कल्पना खान के नाम की अनुशंसा की थी. इसके बाद पटना विश्वविद्यालय ने उनके पटना विश्वविद्यालय बांग्ला विभाग में पदस्थापना के लिए पत्र निर्गत किया. इसके बाद सोमवार को सभी तीनों शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग में अपना योगदान दिया. विदित हो कि बांग्ला विषय में शिक्षकों की कमी के कारण विभाग में नामांकित छात्रों को अध्ययन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब शिक्षकों के विभाग मे योगदान के बाद बांग्ला विषय में अध्ययन अध्यापन की राह आसान होगी. इसकी जानकारी छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है