मधुपुर. शहर के लखना मोहल्ला के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लखना के पास अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा गया. मौके से चालक पुलिस को देखकर वाहन को छोड़कर फरार हो गया. जब्त ट्रैक्टर को पुलिस थाना ले आया. पुलिस ट्रैक्टर चालक व मालिक की पहचान करने में जुटी है. वहीं, अग्रेतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है