प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग में बोगली मोड़ के पास सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक समेत कुल तीन घायल हो गये. कैराबनी गांव के बाइक सवार रवींद्र गुप्ता, कुमोद मंडल व स्थानीय राहगीर रमेश कुमार घायल हो गये. बाइक सवार दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य घायल को चिकित्सक ने फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया. परिवारवाले बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर ले गये. घायल रवींद्र गुप्ता ने बताया कि सोमवार की शाम वो बाइक पर अपने मित्र कुमोद मंडल के साथ नोनीहाट जा रहा था. इस दौरान घुमावदार मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होने से बोगली मोड़ के पास युवक रमेश कुमार को टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी लाया गया. स्थानीय युवक रमेश कुमार को उसके परिवारवाले बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर के गये. जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों बाइक सवार घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है