प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के महारो चौक के पास सोमवार की शाम पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद जामा थाना के एएसआइ मनोज सिंह ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भिजवाया. उधर, ग्रामीणों की भीड़ ने पिकअप चालक को पकड़ लिया. चालक से मारपीट करने उतारू थे. हालांकि स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार दोनों घायल रामगढ़ थाना क्षेत्र के नयाचक केंदपानी गांव के रहनेवाले प्रनादी मांझी और उनका पुत्र राधे मांझी बताया जाता है. दोनों दुमका से गेहूं व सरसों का बीज लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान भागलपुर की तरफ से आती पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये. राधे मांझी को गंभीर चोट आयी है. पुलिस द्वारा दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है