एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने अस्पताल, भवन व पेयजल विभाग पदाधिकारियों संग की बैठक
नयी बिल्डिंग में जल्द पानी उपलब्ध कराने का निर्देश
Jamshedpur News :
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नयी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. मगर पुरानी बिल्डिंग में मरीजों का इलाज होने के कारण वहां काम करने में परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत पांडा, भवन व पेयजल विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें इस अस्पताल के मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बन रही नयी बिल्डिंग में कैसे शिफ्ट किया जा सकता है. उसमें क्या-क्या परेशानी हो सकती है. इसी परिसर में दूसरे जगहों पर इमरजेंसी, प्रशासनिक भवन व ओपीडी को कैसे शिफ्ट किया जा सकता है, इस पर चर्चा की. उसके बाद सभी ने अस्पताल परिसर में बन रही नयी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर ने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बनी नयी अस्पताल में पानी की सबसे बड़ी समस्या है. जिसके कारण वहां मरीजों को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है. उन्होंने विभाग को एक माह के अंदर वहां पानी उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सुवर्णरेखा व डिमना से पानी लेने सहित अन्य ऑप्शन पर काम शुरू करने को कहा, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल को पानी उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रशासनिक भवन, ओपीडी व इमरजेंसी को शिफ्ट करने के लिए काम किया जायेगा. इसके लिए सुरक्षित जगह की तलाश की जा रही है.जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की जल्द होगी बहाली
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने कहा कि एमजीएम सहित अन्य अस्पतालों में मैनपावर व संसाधानों की कमी है. उसको दूर करने के लिए काम किया जा रहा है. एक माह के अंदर जिले में एनएचएम के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति करने की तैयारी चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है