शंकर प्रसाद
हजारीबाग. सदर प्रखंड की भेलवारा पंचायत के कई गांवों में हाथियों का दहशत है. शाम ढलते ही जंगल से हाथियों का दल गांवों के खेत -खलिहान में पहुंच कर नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीण हाथियों के भय से शाम ढलते ही घर के अंदर रहना ही मुनासिब समझते हैं. एक दिसंबर की रात सलैया जंगल से हाथियों का दल बोचों के खलिहान में पहुंच गया और कई किसानों के धान खा गये. बोचो के किसान टेकलाल साव, अशोक कुमार मधुकर, लक्ष्मण साव, मनोज साव एवं प्रेम साव के खलिहान और खेत में रखे धान खा गये.
हाथियों का दल 20 दिनों से कर रहा है विचरण : पूर्वी वन प्रमंडल के सलैया, कारी पत्थर, भेलवारा, डेमोटांड, तुंबा, गणेशीटांड़, गुरहेत, मरहेता, सीतागढ, मोरांगी, हथियारी जंगल में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. 26 नवंबर को चेहला जंगल मे भेलवारा गांव की एक महिला पूनम देवी को हाथी के कुचल कर मार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिनों के भीतर हाथियों ने क्षेत्र में 10 दर्जन से अधिक किसानों का धान खा गये. इस घटना में किसानों का अबतक 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.
हाथी एप लोड कर हर गतिविधि पर नजर रखें: पूर्वी वन प्रमंडल क्षेत्र के डीएफओ विकास उज्ज्वल ने बताया कि वन विभाग हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र में आने से रोकने के लिए वन कर्मियों की टीम को लगाया है. हाथी एप का उपयोग कर किसान हाथियों की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं. यह एप हाथी की वर्तमान उपस्थिति को बताता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है