17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा गार्ड के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू

जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एसआइएस की ओर से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लातेहार के सभी थानों में एक से 10 दिसंबर तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है.

लातेहार. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एसआइएस की ओर से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लातेहार के सभी थानों में एक से 10 दिसंबर तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है. यहां जिला के शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एसआइएस लिमिटेड की ओर से चयनित करने की प्रक्रिया होगी. उक्त आशय की जानकारी ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जायसवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि युवाओं की शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा के बाद रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी अनुशासनपुरम गढ़वा में एक माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. ट्रेनिंग सेंटर में उनके प्रमाण पत्रों की जांच होगी. वहीं उम्मीदवारों को एक माह का भोजन, आवास और कीट उपलब्ध कराये जायेंगे. इस दौरान पीटी, डी्ल, थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वीआइपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि के प्रशिक्षण दिये जायेंगे. इसके बाद एसआइएस लिमिटेड के 4500 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ, मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 से 40 वर्ष तथा लंबाई कम से कम 167.5 सेंटीमीटर जरूरी है. शिविर की निर्धारित तिथि: जिले के विभिन्न थानों में एसआइएस भर्ती के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें बालूमाथ थाना में 01 दिसबंर, बारेसाढ़ थाना परिसर में 02 दिसबंर, बरवाडीह थाना परिसर में 03 दिसबंर, चंदवा थाना परिसर में 04 दिसबंर, छिपादोहर थाना परिसर में 05 दिसंबर, गारु थाना परिसर में 06 दिसबंर, हेरहज थाना परिसर में 07 दिसंबर, महुआडांड़ थाना परिसर में 08 दिसंबर, मनिका थाना परिसर में 09 दिसबंर व लातेहार थाना परिसर में 10 दिसबंर को शिविर लगेगा. अधिक जानकारी के लिए 82195-91494 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं भेब साइट www.ssciindia.com पर लॉगिंन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें