गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने एक हेल्पलाइन नंबर 62032-63175 जारी किया है. उक्त मोबाइल नंबर पर सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं उक्त मोबाइल नंबर पर लोगों की शिकायतें सुनेंगे तथा यथासंभव इनके निवारण का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी भी कार्य दिवस पर लोग कभी भी उनसे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं. लेकिन सुदूर गांव के ग्रामीण, बुजुर्ग, दिव्यांग व विद्यार्थी, जो कार्यालय नहीं आ पाते, वे अपनी शिकायत या सुझाव उक्त मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं. उक्त अवधि में इस हेल्पलाइन फोन को एसडीओ स्वयं उठायेंगे. प्रमाण पत्र की भी कर सकते हैं बात : सभी छात्र-छात्राओं को जाति, निवास, आय व इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है. ऐसी परिस्थिति में छात्र-छात्राएं भी चाहें तो उक्त हेल्पलाइन में अपनी बात रख सकते हैं. एसडीओ ने नागरिकों से अपील की है कि न केवल शिकायतें बल्कि वे चाहें, तो अनुमंडल प्रशासन को अपने बेहतर सुझाव भी दे सकते हैं. नागरिकों के अच्छे और व्यवहारिक सुझावों को अमल में लाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है