Gaya News: गया जिले के वजीरगंज बाजार में थाने से करीब 400 मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सामने स्थित बाबू बिट्टू लाल ज्वेलर्स में रविवार की देर रात बड़ी चोरी हो गई. सोमवार की सुबह करीब 9 बजे जब दुकानदार ने शटर का ताला खोला तो अंदर का नजारा देखते ही दुकान मालिक को चोरी होने का अहसास हुआ.
सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर
पीड़ित दुकानदार उमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि चोर छत पर लगे ग्रिल, गेट और दुकान के अंदर ग्रिल का ताला तोड़कर घुसे और तिजोरी में रखे नकदी रुपये और जेवर की चोरी कर ली. दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर खोलकर अपने साथ लेकर गये. तिजोरी में रखे करीब पांच-छह लाख रुपये के आभूषण एवं चांदी के सिक्के और 30 हजार रुपये नकदी की चोरी हुई है.
चोरों ने नकली जेवरात को नहीं लगाया हाथ
चोरों को असली और नकली जेवरों की पहचान थी. इसके कारण सिटी गोल्ड एवं नकली जेवर की चोरी नहीं हुई है. चोर असली जेवरात पहचान कर अपने साथ लेकर गये हैं. बाजार में चोरी की खबर आग की तरह फैल गयी. इसके बाद लोग सर्दी में अपने-अपने प्रतिष्ठान और घर की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित दिखे एवं पूरे दिन चोरी की चर्चाएं होते रहीं. चोरी की सूचना पर पुलिस ने सक्रियता से जांच शुरू कर दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ चोरी गये सामानों की जानकारी और चोर के आने-जाने का समय समेत अन्य प्रकार की जानकारी लेकर छानबीन करते रहे. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की पहचान एवं धरपकड़ के लिए टेक्निकल सेल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है.
Also Read : Chirag Paswan की पार्टी के 100 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा, जानें क्या आरोप लगाया