नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के गोखुला पंचायत के मथुरा गांव वार्ड संख्या 9 निवासी मदन साह के घर पर कोहराम मचा हुआ है. घरवालों के साथ साथ पूरा गांव राेने बिलखने की आवाज से दहल रहा है. मध्य प्रदेश के शिवनी में मदन साह के 40 वर्षीय पुत्र सुनील साह, सुनील का साला और रक्सौल के चिकनी गांव निवासी मुकेश साह, वाल्मिकी नगर के चंपापुर निवासी प्रतिमा देवी और प्रतिमा देवी का चार साल के पुत्र प्रिंस कुमार रफ्तार की कहर का शिकार हो गए. सभी आंध्र प्रदेश से गोरखपुर लोट रहे थे. सभी की मौत सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के शिवनी में हो गई है. मृतक सुनील के पिता मदन साह ने बताया कि सुनील आंध्र प्रदेश में चार साल से रहता है. वहां पर वह हार्वेस्टिंग मशीन चलाता है. उसके एक रिश्तेदार भैरोगंज मसहवा गांव निवासी अनीश कुमार का पैर काम करते वक्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. आंध्र प्रदेश में ही उसका इलाज चल रहा था, लेकिन ठीक नहीं हो रहा था. रविवार को सुनील अपने साला रक्सौल के चिकनी गांव निवासी मुकेश और अनीश के रिश्तेदारों के साथ एंबुलेंस से उसे गोरखपुर लेकर आ रहे थे. उसी दौरान एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पोल में टकरा गई और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है. मृत सुनील के पिता ने बताया कि रविवार की सुबह में हादसा हुआ तथा एंबुलेंस में सवार प्रतिमा देवी के पति लल्लू साह ने बताया कि सभी मर गए तो हमलोग बेचैन हो गए. मृत सुनील पांच भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था. सुनील की शादी हो गई है. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा ढाई साल का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है