16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करें: पीडीजे

विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व बैंकों के अधिकारियों संग की बैठक

सिमडेगा.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पीडीजे के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व बैंकों के अधिकारी शामिल हुए. पीडीजे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करें. उन्होंने वन विभाग, भू-अर्जन, परिवहन, खनन, श्रम, उत्पाद, विद्युत, बीएसएनएल विभाग समेत विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से कहा कि उनके यहां लंबित मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें और लोगों को राहत दें, ताकि लोक अदालत के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके. इसके लिए पीडीजे ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि प्राधिकार के माध्यम से लोगों को नोटिस जारी करें और थाना के सहयोग से नोटिस की तमिला करायें. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम को पीडीजे ने निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों से समन्वय बनाते हुए सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करायें, ताकि लोग राष्ट्रीय अदालत में पहुंच कर अपने मामलों का निष्पादन करा सकें. पीडीजे ने कहा कि सितंबर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन में झालसा पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा. इसके लिए जिले के सभी विभाग और बैंक के अधिकारी बधाई के पात्र हैं. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, इइ बीएसएनएल, प्रबंधक केनरा बैंक और इंडियन बैंक के उपस्थित नहीं रहने पर पीडीजे ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह, सीजेएम मनीष कुमार सिंह, प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा समेत विभिन्न विभागों और बैंकों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें