16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक व आदेशपाल की मौत

सोमवार की सुबह चांद-चेनपुर रोड पर किलनी गांव के समीप एक बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक व आदेशपाल की मौत हो गयी.

चांद. सोमवार की सुबह चांद-चेनपुर रोड पर किलनी गांव के समीप एक बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक व आदेशपाल की मौत हो गयी. इसमें आरा जिले के बड़हरा थाना अंतर्गत बबुरा गांव के राजेंद्र प्रसाद शाह के पुत्र देव कुमार शाह पंजाब नेशनल बैंक शाहबाजपुर में कैशियर व सौखरा गांव निवासी लाल मुनी चौहान का बेटा गोपीचंद चौहान आदेशपाल के पद पर पदस्थापित थे. देव कुमार शाह का कैशियर से प्रबंधक के पद पर प्रमोशन हुआ था और वह प्रमोशन के साथ स्थानांतरण के बाद गोपीचंद चौहान के साथ पंजाब नेशनल बैंक करजी में प्रबंधक का प्रभार लेने के लिए सोमवार की सुबह बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान चैनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो की चपेट में आ जाने एक व्यक्ति की घटनास्थल पर व दूसरे की चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, धक्का मारने वाले बोलेरो सवार सभी लोग घटना के बाद फरार हो गये. दरअसल, सौखरा गांव के लाल मुनी चौहान का 27 वर्षीय पुत्र गोपीचंद चौहान अपनी बाइक से पीएबी खरीगांवा जा रहे थे, उस बाइक पर पीएबी शहबाजपुर के कैशियर देव कुमार साह भी बैठे थे. जानकारी के अनुसार कैशियर देव कुमार साह पीएबी करजी में शाखा प्रबंधक का पदभार ग्रहण करने जा रहे थे. किलनी व केकड़ा गांव के बीच गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे दूसरे साइड में जाकर धक्का मार दिया. घटना के बाद पास पड़ोस के गांव से लोग तथा राहगीर जुट गये. यहां मौजूद लोगों द्वारा इ-रिक्शा से घायल कैशियर देव कुमार साह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, बाइक चालक गोपीचंद चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. = पीएनबी शहबाजपुर में दोनों करते थे नौकरी गोपीचंद चौहान आदेशपाल और कैशियर के पद पर देव कुमार साह पीएबी शहबाजपुर में काम करते थे. दोनों बाइक से खरीगांवा जा रहे थे. तेजी से आ रही बोलेरो ने केकड़ा गांव के समीप गुरु प्रकाश बेड कॉलेज के सामने बाइक को गलत साइड में जाकर धक्का मार दिया, जिससे गोपीचंद चौहान की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल देव कुमार साह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. -बोलेरो चालक की लापरवाही से हुई घटना इस संबंध में चांद थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया घटना की सूचना पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद भेजा गया. बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. अस्पताल आने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद घायल व्यक्ति को भी मृत घोषित कर दिया. बोलेरो के चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है. मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि यह बघैला की बोलेरो है, रजिस्ट्रेशन नंबर जांच के लिए दिया गया है. आवेदन मिलने व बोलेरो मलिक की पहचान कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें