बिहारशरीफ. अस्थावां थाना क्षेत्र के संदाहा पुल के समीप सोमवार की देर शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोलीमार कर हत्या कर दी.मृतक धरहरा गांव निवासी स्व. सरयुग पासवान का 60 वर्षीय पुत्र इंदल पासवान है. मृतक के पुत्र रंजीत पासवान ने बताया कि सोमवार की शाम वे अपने पिता के साथ बिहारशरीफ से दवा लेकर गांव धरहरा लौट रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने पुल के पास घेर लिया और पिता को गोली मार दी. पुत्र द्वारा शोर मचाए जाने के बाद दोनों बदमाश वहां से फायरिंग करते हुए फरार हो गया. गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलावस्था में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद के बाद सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र रंजीत ने बताया कि तीन दिन पहले गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसमें मारपीट की गई थी.इसके बाद इसकी शिकायत अस्थावां थाने में की गई थी.इसी खुन्नस में उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनि ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना के बाद जहां परिजनों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गयी है़ शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है़ इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है़ सदर डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि घटना में सुबोध कुमार के संलिप्तता की बात सामने आयी है़ घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है