16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपला गांव के तालाब में मिला लापता पांच वर्षीय बच्ची का शव, हत्या की आशंका

पिपला गांव में रविवार की शाम से लापता बच्ची पारु मुर्मू (पांच) का शव सोमवार को तालाब में मिला. घटना की सूचना मिलते ही विधायक डॉ इरफान अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

मिहिजाम. थाना क्षेत्र के पिपला गांव में रविवार की शाम से लापता बच्ची पारु मुर्मू (पांच) का शव सोमवार को तालाब में मिला. घटना की सूचना मिलते ही विधायक डॉ इरफान अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि बच्ची को आपसी रंजिश के कारण हत्या कर पानी में फेंका गया. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने शव का तुरंत पोस्टमार्टम कराने को कहा. साथ ही यदि यह हत्या का मामला है, तो दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने कहा घटना को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करूंगा, जरूरत पड़ी तो उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता प्रदान की. उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता दी और कहा कि सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं और लाभों को शीघ्रता से सुनिश्चित किया जायेगा. पारु मुर्मू की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. मौके पर बच्ची के पिता चंदन मुर्मू, मुखिया तारामनी, संजीत मरांडी, असित मरांडी, मदन मंडल, केटी मरांडी, विमल कार्तिक आदि थे. क्या कहते हैं थाना प्रभारी – सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. – विवेकानंद दुबे, थाना प्रभारी, मिहिजाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें