फोटो- 2 सोनारी आग
जमशेदपुर.
11 नवंबर की देर रात को सोनारी हवाई अड्डा बाजार में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने पर कई दुकानें जल कर राख हो गयी है.रविवार को
पीड़ित दुकानदार से मिलने के लिए सांसद विद्यूत वरण महतो सोनारी हवाई अड्डा बाजार पहुंचे . पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक मदद किये. इसके अलावे दुकान निर्माण के लिए टीना शेड देने के साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जिला उपायुक्त से भी बात कर मुआवजा दिलाने की भरोसा दिया . मौके पर समाजसेवी राजकुमार जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष संजय रजक, मंत्री सुजीत आदित्य, शंकर राय, कैलाश सरदार, गौरव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है