प्रतिनिधि, बरियारपुर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर स्थित कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने स्टेशन पर रेल फुट ओवरब्रिज एवं गया-हावड़ा सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान 05416 अप जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी रही. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पार्षद दुर्गेश सिंह ने किया. जिला पार्षद ने कहा कि कुछ माह पूर्व रेल फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण रेलवे लाइन क्रॉसिंग के दौरान बरियारपुर बस्ती निवासी एक शिक्षक शंकर मंडल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. बावजूद रेल फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया जा रहा है. जबकि डीआरएम मालदा से लिखित रूप में रेलवे फुट ओवरब्रिज एवं ट्रेन ठहराव की मांग की जा चुकी है. बावजूद यहां न तो ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है और न ही अन्य ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा है. प्लेटफार्म के दूसरे तरफ पूरा बहियार इलाका है, उस प्लेटफार्म पर जाने का एकमात्र विकल्प रेलवे ट्रैक को पार करके ही जाना पड़ता है. जबकि हाई लेवल का प्लेटफार्म के निर्माण हुए दो वर्ष हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस स्टेशन से खड़िया पिपरा, घोरघट, बंगाली टोला, रघुनाथपुर, कुमारपुर, महदेवा सहित दर्जनों गांव के यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. जबकि लाखों रुपये का राजस्व बरियारपुर से रेलवे विभाग को मिलता है. इसलिए बरियारपुर स्टेशन पर भी मुख्य ट्रेन का ठहराव दिया जाये. अगर मांगें पूरी नहीं की जायेगी, ताे आंदोलन को तेज किया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में ओमप्रकाश सिंह, संतोष मंडल, अजय सिंह, लड्डू राज, उदय सिंह, चूना साव, सरयुग राय, सोहन सिंह सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है