आरा
. आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित रोड पर सोमवार की शाम सवारी बस ने बस से उतर रहे बुजुर्ग यात्री को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्व.जुगली ठाकुर के 60 वर्षीय पुत्र बृज किशोर ठाकुर है. इधर बृज किशोर ठाकुर ने बताया कि उनके नाती का पैर फ्रैक्चर कर गया था और वह आरा शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती था. उसी को देखने के लिए वह सोमवार की दोपहर आरा शहर स्थित निजी अस्पताल आए थे. उसे देखने के बाद जब वह प्राइवेट बस स्टैंड से बस पर सवार होकर अपने गांव बेलाउर वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जब वह बस से अपने गांव बेलाउर स्थित मेंन रोड पर उतर रहे थे. तभी उसी बस के चालक द्वारा बस आगे बढ़ा दिया गया, जिसजे कारण बस का चक्का उनके पैर पर चढ़ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हादसे में घायल बुजुर्ग का बायां पैर बुरी तरह हो गया है क्षतिग्रस्त.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है