आरा.
जिलाधिकारी ने शाहपुर प्रखंड की बिलौटी पंचायत के बिलौटी गांव स्थित तालाब का निरीक्षण किया और इसके सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने तालाब के चारों ओर हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पेड़-पौधे लगाने, खेल और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए तालाब के समीप एक खेल मैदान विकसित करने तथा जीविका के माध्यम से तालाब में बतख शेड का निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे तालाब के पास स्थित जर्जर भवन को तोड़कर उसकी जगह जीविका पुस्तकालय बनाने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय, बिलौटी का भी जायजा लिया और वहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को बेहतर बनाने के लिए माइनिंग फंड का उपयोग करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि इससे बच्चों और समुदाय के विकास में सहायता मिलेगी. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे. वहीं, जिलाधिकारी ने जगदीशपुर प्रखंड के तहत हरिगांव में स्थित तालाब का निरीक्षण किया और इसके सौंदर्यीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. तालाब के चारों ओर टहलने के लिए पथ निर्माण तथा उसके पास एक खेल मैदान विकसित करने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि गांव के निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. तालाब के नजदीक स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और सुधार की आवश्यकता पर चर्चा की. इसके अलावा सर शिवसागर राम गुलाम 2 हाई स्कूल, हरिगांव विद्यालय में शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है