हाजीपुर. महनार थाने की पुलिस ने महनार बाजार में छापेमारी कर मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधे में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी ने सोमवार को मीडिया को दी. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रविवार की देर रात महनार थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि महनार बाजार में एक व्यक्ति स्मैक की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. बताया गया कि पुलिस को देखते ही एक युवक तेजी से भागने लगा. भाग रहे युवक को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने 23 छोटी एवं दो बड़ी डिबिया में लगभग 1.3 ग्राम मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद किया. पकड़े गये तस्कर की पहचान महनार वार्ड संख्या सात निवासी दिनेश सिंह के पुत्र जय किशोर सिंह के रूप में हुई है. बताया गया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है