फोटो- बीकेजी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सिदगोड़ा के बाबूडीह बस्ती के संदीप कुमार (30) का शव कपाली के हासाडुंगरी स्थित झाड़ी से बरामद किया गया है. संदीप के सीने में नुकीले हथियार से हमला कर हत्या की गयी है. पुलिस ने मौके से संदीप की बाइक बरामद की. संदीप मार्केटिंग एजेंट के रूप में दुकानों से रुपये कलेक्शन करने का काम करता था. कपाली पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया . घटना सोमवार की रात करीब सात बजे की है. कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे. गश्ती के दौरान उन्होंने देखा कि हासाडुंगरी के पास झाड़ी में एक शव है. उसकी बाइक भी उसके ऊपर गिरी हुई है. तलाशी के दौरान उसके जेब से करीब 30 हजार रुपये व फोन बरामद हुई. इसके बाद उसके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गयी.
सूचना पर संदीप के परिवार के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां संदीप के शव को देख कर बेहोश हो गये. संदीप के चचेरे भाई अंकित सिंह ने बताया कि वे लोग बाबूडीह के है. संदीप जनरल स्टोर में दिये जाने वाले सामान का रुपये कलेक्शन करने का काम करता था. सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वह घर से कलेक्शन करने की बात कह कर निकला था. उसके बाद देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो फोन पर संपर्क किया गया. उस दौरान कपाली पुलिस ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे लोग अस्पताल पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप सूद व्यापार का काम भी करता था.——————-
कोट :कपाली के हासाडुंगरी के पास झाड़ी में एक व्यक्ति का शव बाइक के साथ गिरा हुआ बरामद हुआ है. उसके जेब से 25-30 हजार रुपये भी मिले है. सीने पर चोट के निशान है. मृतक सिदगोड़ा का रहने वाला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सानू कुमार, ओपी प्रभारी ,कपालीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है