16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : मांडी एंड हांसदा को हरा मोन स्टार बोरडीह बना विजेता

बोड़ाम के जलनडीह में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

पटमदा. बोड़ाम के जलनडीह मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला मोन स्टार बोरडीह व मांडी एंड हांसदा एफपी के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन समाजसेवी बबलू महतो ने किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. फाइनल मुकाबले में मोन स्टार बोरडीह ने मांडी एंड हांसदा एफपी को दो गोल से हराया. विजेता टीम मोन स्टार बोरडीह को कमेटी द्वारा पुरस्कार के रूप में 15 हजार एवं उपविजेता टीम हांसदा एफपी को 10 हजार रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर बबलू महतो ने कहा कि अमृत ग्राम विकास संस्थान की ओर से जलनडीह फुटबॉल मैदान का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस मौके पर मनीष महतो, चंद्रशेखर टुडू, श्रवण बेसरा, शंकर कश्यप, उपेंद्र मंडी, सन्नी वास्के, माइल हांसदा, जयराम हांसदा, सुकू बेसरा, विजय सोरेन, वीरेंद्र नाथ मुर्मू, मिहिर सोरेन, गोवर्द्धन मुर्मू, सुरेंद्र प्रमाणिक आदि मौजूद थे.

उद्घाटन मैच में मऊभंडार ने पोटका को हराया

जादूगोड़ा.

राखा कॉपर मैदान में 17वां विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को किया गया. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह ने मैच का शुभारंभ किया. मौके पर लिटाराम मुर्मू, कुश प्रताप सिंह, संजय सिंह, अजय कालिंदी, नंदन चौधरी, अंपायर रेमंड हपदगड़ा, संदीप मिश्रा आदि उपस्थित थे. आज का पहला मैच पोटका और मउभंडार के बीच खेला गया. उद्घाटन मैच मऊभंडार ने चार विकेट से जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें