राजनगर. राजनगर साप्ताहिक बाजार में मार्शल स्वयं सहायता समूह कुमढ़ाशोल की ओर से संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र सोमवार से बंद हो गया. केंद्र में एजेंसी की ओर से खाद्य सामग्री की आपूर्ति नहीं की गयी है. इससे केंद्र चलाना संभव नहीं था. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की संचालिका रानी हांसदा ने बतायe कि जितने दिनों के सामान की आपूर्ति की गयी थी, उतने दिनों तक चलाया गया. सामान की आपूर्ति नहीं होने के कारण सोमवार से केंद्र बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रतिदिन 200 लोगों को भोजन करते हैं. केंद्र बंद होने से ऐसे लोगों की परेशानी बढ़ेगी.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बुलायी बैठक
संचालिका ने बताया कि मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के संचालक ने मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक के लिए बुलाया है. बैठक के बाद सामान की आपूर्ति होने से पुनः मुख्यमंत्री दाल भात योजना का संचालन किया जायेगा.
पांच रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था थी
मालूम हो कि राजनगर साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का शुभारंभ अक्तूबर, 2010 में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने किया था. उस समय से गरीबों को पांच रुपए में भरपेट भोजन मिल रहा था. इसके अलावा कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन के समय गरीबों को इसका लाभ मिला था.
–कोट–
सीएम दाल-भात योजना को लेकर सप्लाई करने वाली एजेंसी से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट संतोषजनक नहीं होने पर एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी.
– सत्येंद्र कुमार महतो, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सरायकेलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है