चौका. चौका थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर मुखिया होटल के समीप जेसीबी ने एक ऑटो को चपेट में ले लिया. घटना में ऑटो चालक की मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की है. मृतक की पहचान बिहार के गया जिला स्थित राजपुर शेरघाटी निवासी 31 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई. सड़क दुर्घटना की सूचना पर चौका पुलिस पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, ऑटो टाटा से रांची की ओर जा रही थी. उसी दौरान गलत दिशा से जा रहे जेसीबी ने ऑटो को सीधे टक्कर मार दी. मौके पर ऑटो चालक की मौत हो गयी.
रामगढ़ गोबर ब्रिज के पास वैन पलटा, चालक घायल
चांडिल थाना क्षेत्र में एनएच-33 रामगढ़ ओवरब्रिज पर 407 वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक को हल्की चोट आयी है. घटना सोमवार शाम 6 बजे की है. सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त वैन को उठाया.तामुलिया में बाइक को धक्का मार घर में घुसी कार
चांडिल. कपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार कपाली मिल्लतनगर निवासी मोहम्मद अरशद घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने ब्रम्हानंद अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद भागने के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक घर में टकरा गयी. इसमें घर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की है. घटना की सूचना पर कपाली पुलिस पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है