लवकुश, बिहपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा 21 बिग्घी बहियार में आम के बगीचे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद की. शव की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के वार्ड 12 के मो रहीस का पुत्र मो इंतकाम (22) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह व बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. भागलपुर से एफएसएल की टीम पहुंच घटनास्थल से खून लगी मिट्टी, रस्सी आदि सैंपल जांच के लिए ली. डॉग स्कॉयड को बुलाया गया है. शव की सूचना पाकर आसपास के इलाकों के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के शरीर पर चोट व सिर के पीछे गहरे जख्म पाये गये हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की होगी. सिर में पीछे से ईंट-पत्थर या किसी हथियार से प्रहार कर अधमरा होने के बाद रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी और शव को बगीचे में फेंक दिया. शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था. पुलिस ने रस्सी व अन्य समान घटनास्थल से बरामद किया है. मृतक युवक मो इंतकाम अपराधी प्रवृति का व्यक्ति था. उसके माता-पिता वर्षों से दिल्ली में रहते हैं. इंतकाम नशा करता था, जिससे परिवार वाले उससे अलग रहने लगे थे. इंतकाम घर पर अकेला रहता था. वह कई बार जेल जा चुका है. सूचना पाकर परिजन घर के लिए निकल गये हैं. नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि युवक की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जल्द ही अपराधियों तक पुलिस पहुंचेगी. मृतक का इतिहास दूसरे जिलों से पता किया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है