16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रखंडबार थंब इंप्रेशन एवं बायोमैट्रिक मिलान कल से

Darbhanga News:जिले में द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रखंड बार थंब इंप्रेशन एवं बायोमैट्रिक मिलान 04 से 08 दिसंबर के बीच होगा.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रखंड बार थंब इंप्रेशन एवं बायोमैट्रिक मिलान 04 से 08 दिसंबर के बीच होगा. सत्यापन कार्य के लिए प्रत्येक दिन दो पाली में दो- दो प्रखंड से शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. सत्यापन का कार्य प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली में 03.30 घंटे का होगा. करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में थंब इंप्रेशन एवं बायोमेट्रिक मिलान सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा. अभ्यर्थियों को सत्यापन स्थल पर मूल प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक अभिलेख के साथ आना अनिवार्य है. स्थापना डीपीओ संदीप रंजन स्तर से जारी पत्र के अनुसार जो शिक्षक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होंगे. फर्जी मानते हुए उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होगी. थंब इंप्रेशन एवं बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों को संबंधित विद्यालय प्रधान के साथ आना है, ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके.

प्रतिनियुक्त किये गये कर्मचारी

स्थापना डीपीओ स्तर से जारी पत्र के अनुसार सत्यापन कार्य डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक परवेज अहमद की देखरेख में होगा. सत्यापन कार्य में सहयोग के लिए प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे, प्रोग्रामर कृष्ण चंद्र चौधरी, बीइपी के भंडार सहायक शिव आनंद को प्रतिनियुक्त किया गया है. उपस्थिति संधारण के लिए डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र, माध्यमिक संभाग के लिपिक सुदीश प्रसाद, साक्षरता संभाग के एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र, डीइओ कार्यालय के लिपिक बबलू कुमार के अलावा किरतपुर बीआरसी के लेखा सहायक राजेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.

प्रखंड — तिथि — समय

अलीनगर — 04 दिसंबर — सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तकजाले — 04 दिसंबर — सुबह 9.30 से दोपहर 1.00 बजे तकबहेड़ी — 04 दिसंबर — दोपहर 1.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तकबेनीपुर — 04 दिसंबर — दोपहर 1.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तकबिरौल — 05 दिसंबर — सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तकसदर — 05 दिसंबर — सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 तकनगर — 05 दिसंबर —दोपहर 1:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तकहायाघाट — 05 दिसंबर — दोपहर 1.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तकहनुमाननगर — 06 दिसंबर — सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 तकबहादुरपुर — 06 दिसंबर — सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तककेवटी — 06 दिसंबर — दोपहर 1.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तकगौड़ाबौराम — 06 दिसंबर — दोपहर 1.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तकघनश्यामपुर — 07 दिसंबर —सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तककिरतपुर — 0 7 दिसंबर —सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 तककुशेश्वर पूर्वी — 0 7 दिसंबर — दोपहर 1.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तककुशेश्वरस्थान — 07 दिसंबर —दोपहर 1.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तकसिंहवाड़ा — 08 दिसंबर — सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 तकमनीगाछी — 08 दिसंबर — सुबह 9.30 से दोपहर 1.00 बजे तकतारडीह — 0 8 दिसंबर — सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.00 तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें