16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 बूथों पर 8789 मतदाता आज डालेंगे वोट

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी अधिसूचना अंतर्गत जहानाबाद जिलांतर्गत पांचवें चरण में मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम 04:30 बजे तक घोसी, हुलासगंज एवं मोदनगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव निर्धारित है.

घोसी

. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी अधिसूचना अंतर्गत जहानाबाद जिलांतर्गत पांचवें चरण में मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम 04:30 बजे तक घोसी, हुलासगंज एवं मोदनगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव निर्धारित है. पैक्स निर्वाचन में विधि व्यवस्था के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की गयी है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति स्टैटिक बल के रूप में की गयी है. एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा द्वारा घोसी, मोदनगंज एवं हुलासगंज प्रखंड में शांतिपूर्ण पैक्स मतदान के लिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी. डीएम के निर्देश पर शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा, विधि-व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जहानाबाद जिलांतर्गत पैक्स निर्वाचन से संबंधित क्षेत्रों को सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बीडीओ एवं संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे पैक्स निर्वाचन से संबंधित आसूचना का संकलन करेंगे तथा आवश्यकतानुसार वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए कार्रवाई करेंगे. संबंधित बीडीओ मतदान के एक दिन पूर्व संध्या में डीएम को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं. प्रतिनियुक्त सेक्टर दण्डाधिकारी मतदान प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर गश्ती दण्डाधिकारी द्वारा मतपत्र उपलब्ध करा दिया गया है एवं इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे. प्रतिनियुक्त सेक्टर दण्डाधिकारी प्रातः 06 बजे से ही अपने निर्धारित क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे. सभी सेक्टर एवं वरीय पदाधिकारी मतदान समाप्ति के बाद यह सुनिश्चित हो लेंगे कि मतपेटिका संग्रहण दल संबंधित मतदान केन्द्रों से मतपेटिका संग्रहित कर संबंधित स्ट्रॉग रूम पहुंच चुके हैं.

इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे. इसके बाद ही प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय, जहानाबाद में कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को निर्देश दिया गया कि मतदान तिथि को पूर्वाह्न 05 बजे से मतपेटिका स्ट्रांग रूम में जमा होने तक उपस्थित रहेंगे. नियंत्रण कक्ष का दायित्व होगा कि मतदान की तिथि को मतदान केन्द्रों एवं अन्य श्रोतों से प्राप्त शिकायतों को पंजी में इंट्री कर वस्तु स्थिति से सेक्टर, निर्वाची पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को तुरंत सूचित करना सुनिश्चित करेंगे. सोमवार को घोसी ग्राम प्लेक्स भवन में बने क्लस्टर सेंटर में पहुंचे चुनाव कर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराया गया. वहीं जिले के एसडीओ राजीव रंजन सिंह, थानाध्यक्ष ददन प्रसाद, बीडीओ सरिता कुमारी ने मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग किया. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी मतदान केन्द्र के समीप किसी के घर का खाना, चाय, पानी नहीं करेंगे. वहीं मतदान केंद्र से 200 गज की दूरी पर सभी को रहने को कहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर सीधा कंट्रोल रुम में या फिर वरीय पदाधिकारी को सूचित करें. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में लोग मतदान करने को लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर आते हैं, ऐसी स्थिति में दूसरा प्रमाण पत्र की मांग करेंगे. वहीं थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने कहा कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें