मसौढ़ी. आप सभी बिहार वासियों के कहने पर ही मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की घोषणा की थी. इसे और कारगर बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. उक्त बातें सोमवार को पुनपुन प्रखंड के श्रीपालपुर में शराब के दुष्परिणाम को लेकर जागरूकता सभा में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कही. इसके पूर्व मंत्री रत्नेश सदा, विधान परिषद रविंद्र सिंह, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल, उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंत्री ने उपस्थित दलित व महादलित परिवारों से अपील की कि अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएं. मुख्यमंत्री ने 2007 में टोला सेवकों की बहाली की, ताकि आपके बच्चे शिक्षित हो सकें. इसके पूर्व जीविका नाट्य संस्था द्वारा गीत संगीत नुक्कड़ नाटक के जरिये शराबबंदी पर समाज में क्या असर हो रहा है उस पर चित्रण किया गया. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार की स्थिति क्या थी, आपसे छुपी नहीं है. मौके पर आबकारी विभाग के आयुक्त संजय चौधरी, एसडीओ अमित कुमार पटेल, एसडीपीओ नभ वैभव, बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है