बोकारो, जय झारखंड मजदूर समाज ने सोमवार को हॉट स्ट्रिप मिल के कैंटीन में जनजागरण अभियान चलाया. महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि एनजेसीएस नेताओं ने कहा था कि 39 माह का एरियर देने पर भी समझौता हुआ है, एरियर तीन किस्त में भुगतान करने की बात कही गयी थी. तीन साल गुजर जाने के बाद भी एक किस्त तक नहीं मिली. रात्रि पाली भत्ता की चर्चा भी दूर-दूर तक नहीं हो रही है. प्रबंधन व एनजेसीएस गठजोड़ से मजदूर त्रस्त हैं. प्रबंधन को त्रिपक्षीय समझौता को मानना होगा. मजदूर का मेडिकल या री-मेडिकल में दो-दो माह विलंब के कारण मजदूरों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. श्री चौधरी ने बताया कि सभी विभाग में जनजागरण के बाद 14 दिसंबर को अधिशासी निदेशक संकाय कार्यालय पर प्रदर्शन होगा. इस दौरान ठेकाकर्मियों को आठवें दिन री-मेडिकल के साथ-साथ सेफ्टी खत्म होने के दूसरे दिन मेडिकल करवाने, इस्पातकर्मियों का बकाया 39 माह का एरियर के साथ रात्रि पाली भत्ता का भी एरियर देने, ठेकेदार इंजीनियर इंचार्ज गठजोड़ को खत्म करने को लेकर अभियान चलाया गया. मौके पर संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, विजय कुमार साह, आई अहमद, शिवशंकर पांडेय, एसके सिंह, अनिल कुमार, सीकेएस मुंडा, धर्मेंद्र कुमार, आशिक अंसारी, सुभाष बाउरी, हरेंद्र चौधरी, बालेश्वर राय, ए सेनापति, हीरालाल, मंसूर अंसारी, जे जौहर, एनएन रजवार, मनोज सिंह, प्रमोद कुमार, त्रिलोचन महतो, कमाल अंसारी, शांतिपद रजवार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है