Guru Mangal Vakri 2025: साल 2024 अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. 2024 के समाप्त होने में कुछ ही महीने बचे हैं और शीघ्र ही हम सभी वर्ष 2025 में प्रवेश करेंगे. नया वर्ष 2025 प्रारंभ से ही ग्रह नक्षत्रों का महत्वपूर्ण प्रभाव उत्पन्न करेगा. ग्रहों के प्रभाव के कारण सभी 12 राशियों पर काफी प्रभाव देखने को मिल सकता है.
नए साल 2025 में मंगल ग्रह होंगे वक्री
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को नवग्रहों में सेनापति का स्थान प्राप्त है. इस वर्ष, 7 दिसंबर से यह वक्री अर्थात् टेढ़ी चाल में प्रवेश करेगा और 24 फरवरी 2025 तक इसी स्थिति में रहेगा. नए वर्ष 2025 में मंगल ग्रह के वक्री होने से किन राशियों की किस्मत में उन्नति होने वाली है.
मिथुन राशि में प्रवेश करने के बाद, मंगल 2 अप्रैल को पुनः कर्क राशि में जाएंगे और वहां 6 जून तक रहेंगे. इस प्रकार, मंगल 20 अक्टूबर से लेकर 6 जून के बीच मकर, कर्क और मिथुन राशियों में उपस्थित रहेंगे. कर्क राशि मंगल की नीच राशि मानी जाती है, लेकिन पाप ग्रहों के लिए यह ध्यान देने योग्य है कि वे तीसरे, छठे और 11वें भाव में सकारात्मक परिणाम देते हैं.
मेष राशि
मेष राशि में गुरु ग्रह दूसरे भाव में और मंगल ग्रह चौथे भाव में वक्री स्थिति में होंगे. इस स्थिति के कारण मेष राशि के जातकों के जीवन में कई चुनौतियाँ उत्पन्न हो सकती हैं. करियर के संदर्भ में, नौकरी में कुछ समस्याएँ आ सकती हैं, जिससे मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लग्न भाव में गुरु ग्रह और तीसरे भाव में मंगल वक्री स्थिति में होंगे. वृषभ राशि के जातकों को वर्ष 2025 में थोड़ी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. नौकरी में स्थानांतरण की संभावना है. व्यवसाय में बिना उचित योजना के कार्य करना हानिकारक हो सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह दसवें और मंगल ग्रह बारहवें भाव में वक्री होंगे. इस स्थिति के कारण सिंह राशि के जातकों के जीवन में भी कठिनाइयाँ आ सकती हैं. नौकरी में अत्यधिक दबाव के चलते आप नौकरी बदलने पर विचार कर सकते हैं. व्यवसाय में आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है.