पटना. अखिल भारतीय देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद ऑल इंडिया मेंस टेनिस टूर्नामेंट में पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबलों में बिहार के कार्तिकयेन अगासी और वैभव सिंह ने शानदार खेल दिखाया. कार्तिकयेन ने सत्यम प्रकाश के खिलाफ रैकेट कौशल और फिटनेस के दम पर पहला सेट 6-3 से जीत लिया. दूसरे सेट में कार्तिकयेन ने शानदार खेल दिखाते हुए सत्यम को 6-1 से हराया. वहीं बिहार के वैभव सिंह ने आर्यमान गोचवाल (दिल्ली) को हरा दिया. दोनों ने बेहतर खेलते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. पहले राउंड में बिहार के अलावा मणिपुर, यूपी, गोवा, एमपी, दिल्ली बंगाल, हरियाणा, ओडिशा के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की. रेफरी राजन कुमार और टूर्नामेंट डायरेक्टर अमलेश कुमार ने बिहार के खिलाड़ियों की जीत को गौरव का क्षण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है