Dhanbad news : बीसीसीएल के बरोरा एरिया कार्यालय में कार्यरत केयरटेकर सत्येंद्र कुमार जमुआर की आकस्मिक मृत्यु रविवार को इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने के दौरान अस्पताल में हो गयी. बताया जा रहा है कि 29 नवंबर ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक हो गया था. आनन- फानन में उसे डुमरा रीजनल अस्पताल ले गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने धनबाद एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. देर शाम युनियन प्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित को अनुकंप के आधार पर नियोजन देने की मांग को लेकर जीएम पीयूष किशोर के साथ वार्ता की. उसमें आश्रित पुत्र साहिल शेखर को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने तथा उनका पदस्थापन बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में करने पर सहमति हुई. मौके एपीएम विवेक पाठक तथा यूनियन प्रतिनिधियों में गोपाल मिश्रा, संतोष चंद्र गोराईं, लगनदेव यादव, जेके झा, नर्मदेश्वर पांडेय, नंदूराम दुसाध, मंगल हेम्ब्रम, बिरंची शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है